‘अतिथि देवो भव‘ उक्ति की व्याख्या करें तथा आधुनिक युग के संदर्भ में इसका आकलन करें।

अतिथि देवो भव’ उक्ति का अर्थ है- अतिथि देवता के समान होता है| आधुनिक युग के सन्दर्भ में यह उक्ति तर्क-संगत नहीं है, क्योंकि नयी पीढ़ी के सोच-विचार और तौर-तरीके बदलते जा रहे हैं| आधुनिक युग में लोग अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए है की उनके पास अतिथियों के आदर-सत्कार के लिए वक्त नही हैं| करियर बनाने और पैसे कमाने में लोग ज्यादा ध्यान देने लगे हैं|


1